अररिया: जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी शेख टोला डुमरिया, वार्ड नंबर-15 में खेलने के दौरान गढ्ढे में डूबने से दो नाबालिग सगी बहन की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
बताया जाता है कि मो. सिद्दीकी के घर के पीछे करीब सौ मीटर की दूरी पर एक गड्ढ़ा बना हुआ था. जिसमें पानी भरा हुआ है. जहां सिद्दीकी की 5 साल की बेटी निखत और 3 साल की बेटी सीमा खेल रही थी. इसी दौरान वो गढ्ढे में भरे पानी में डूब गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों ने देखा बच्चियों का शव
इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने गढ्ढे के पानी में एक शव को तैरते देखा तो तुरंत शव को बाहर निकाला. शव की पहचान सिद्दीकी की छोटी बेटी सीमा के रूप में की गई. वहीं, जब परिजनों ने दूसरी बच्ची को नहीं देखा तो ग्रामीणों ने गढ्ढे में फिर से खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद दूसरी बच्ची निखत का भी शव मिला. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चियों के पिता दूसरे राज्यों में मजदूरी करके घर का खर्च चलाता है. साथ ही लोगों ने बताया कि ये दोनों बच्चियां सिद्दीकी के 8 बेटियों में से सबसे छोटी थी. वहीं, सूचना मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया भेज दिया.