बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः घाट की सफाई के दौरान दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - बच्चों की डूबकर मौत

यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बच्चे घाट की सफाई करने गए थे. इसी दौरान पानी में डूब गए. लोगो की नजर देर से पड़ी. तबतक बच्चों की मौत हो गई थी.

दर्दनाक हादसा

By

Published : Oct 29, 2019, 11:01 PM IST

अररियाःघाट सफाई करने गए दो बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. घटना फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना अंतर्गत औराही पश्चिम के शंकरपुर पंचायत धमदाहा गांव का है.

बता दें कि जिले के शंकरपुर पंचायत के धमदाहा गांव के दो नाबालिग बच्चे घाट की सफाई करने गए थे. दोनों बच्चे पानी में खेलने लगे इसी दौरान डूब गए. लोगों की नजर उस समय पड़ी जब दोनों का शव पानी में तैरता नजर आया. आनन फानन में ग्रामीण दोनों बच्चों को निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जहां से शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के संदर्भ में सिमराहा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना पाकर पुलिस की टीम पहुंची. उन्होंने बताया कि घटना दिन के 2 बजे की है. दोनों की मौत पानी में नहाने के दौरान डूबकर हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक में एक बच्चे का नाम शुभम उम्र 10 वर्ष पिता सुजीत मंडल जबकि दूसरा प्रमोद मंडल का 8 वर्षीय पुत्र विकास है.

सिमराहा थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details