अररिया: फारबिसगंज (Forbesganj Crime News) में दो अलग अगल पंचायतों से दो शव बरामदहोने से सनसनी फैल गई है. फारबिसगंज थाना (Murder in Araria Forbesganj ) से सटे इलाके में शव मिलने की घटना से पुलिस भी हैरान है. घटना की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई. एक शव की पहचान वार्ड संख्या 9 अंबेडकर बस्ती निवासी टुनटुन मारिक (35 वर्षीय) पिता सुरेश मरिक के रूप में की गई है.
पढ़ें: झाड़ी में मिली अर्धनग्न महिला की लाश, आसपास बिखरी मिली टूटी चूड़ियां, पहले दरिंदगी फिर हत्या!
घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ उक्त दोनों घटनास्थल पर बारी बारी से पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पहली घटना प्रखंड क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत दारू अड्डे संथाली टोला के समीप की है. टुनटुन मारिक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक के गले एवं शरीर के कई अन्य भागों में चोट के निशान पाये गये हैं. परिजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है. मृतक की पत्नी के अनुसार वह गुरुवार की शाम घर से निकला था. मृतक को चार छोटे छोटे बच्चे हैं. वही दूसरी घटना फारबिसगंज अररिया एनएच 57 ढोलबज्जा पंचायत के पाइप फैक्ट्री के समीप की है. जहां एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे झाड़ के पास मिला. इधर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिये पूर्णिया से स्क्वायड डॉग की टीम को बुलाया गया है.