बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत - death of two bike riders

अररिया में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिये जा रहे दो बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

अररिया में सड़क हादसा
अररिया में सड़क हादसा

By

Published : Sep 6, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:00 PM IST

अररिया: बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) जिले में अररिया-रानीगंज सरसी मार्ग पर पिपरपाती टोला पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटिहार (Katihar) जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव (Simraha Village) निवासी अब्दुल बहाब के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुख्तार और हबीबुर रहमान के 55 वर्षीय पुत्र और समिति सदस्य मोहम्मद अख्तर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:पटना: ट्रैफिक विभाग में कार्यरत महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत

दोनों मृतक अपनी भतीजी की निकाह में शामिल होने के लिये रानीगंज बरबन्ना पंचायत के वार्ड संख्या 15 में जा रहे थे. इस घटना को लेकर बरबन्ना पंचायत के वार्ड संख्या 15 इस्लामनगर निवासी अख्तर हुसैन ने बताया कि आज मेरी बेटी ईर्फ़त जहान की शादी था. उसी शादी में सरीक होने के लिए मेरा दोस्त मोहम्मद अख्तर और मेरा भाई मोहम्मद मुख्तार काढ़ागोला सिमराहा से अपने बाईक से रानीगंज आ रहा था.

इसी दौरान सरसी-रानीगंज मार्ग पर काला बलुआ पीपरपाती टोला के समीप पीछे से आ रही एक अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर वापस उलटी दिशा में फरार हो गया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रानीगंज थाना ले आये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन थाना पहुंचकर शव के समीप दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों के चित्कार से पूरा थाना परिसर गमगीन हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया.

मातम के माहौल के बीच रानीगंज बरबन्ना के वार्ड संख्या 15 निवासी दुल्हन के पिता अख्तर हुसैन ने बताया कि उनकी बेटी की आज शादी था. सभी रिश्तेदार पहले ही आ गये थे. उन्होंने कहा कि सुबह में अपने दोस्त और भाई से फोन पर बात हुई थी. जिसमें उसने बताया था कि बाईक से हमदोनों निकल रहें हैं. जिसके बाद उसकी मौत की खबर मिली.

ये भी पढ़ें:रोहतास में NH-2 पर सड़क हादसे में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

Last Updated : Sep 6, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details