अररिया:बिहार के अररिया में पुलिस ने सीएसपी संचालक लूटकांड का खुलासा कर दिया. अररिया में दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार (Two Accused Arrested in Araria) हुए हैं. एक आरोपी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. दरअसल, जिले के रानीगंज में हुए सीएसपी संचालक लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी में सीएसपी संचालक अंकित कुमार सिंह से अपराधियों ने 3 लाख 94 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-अररिया के मोहम्मद मेजर को फांसी की सजा, स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने पाया नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी
''इस कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ अररिया और फारबिसगंज के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. ये टीम लगातार क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में जुटी थी. शनिवार 29 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा नहर के पास तीन लोग बिना नंबर की पल्सर बाइक से घूम रहे हैं. तभी पुलिस पदाधिकारी और जवान ने खदेड़ कर दो युवक को धर दबोचा, जबकि तीसरा युवक भागने में सफल हो गया.''-अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया