अररिया:बिहार में जंगलराजकी वापसी का आरोप लगाते हुए नीतीश सरकार पर विपक्ष निशाना साध रहा है. आपराधिक घटनाओं में हो रह इजाफे से लोगों में दहशत है. बिहार के कई स्थानों से अपराध से जुड़ी बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं बात अररिया की करें तो यहां भी दहशत का माहौल है. अररिया जिले में भी अपराधी बेलगाम हो गये हैं. यही कारण है कि एक के बाद एक हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अररिया में तीन लोगों की अलग-अलग जगहों पर हत्या कर दी गयी है.
पढ़ें- Firing In Muzaffarpur : पत्रकार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान.. दो खोखा बरामद
अररिया में ट्रिपल मर्डर: हत्या की इन घटनाओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.पहली घटना अररिया RS OP के हड़ियाबारा की है जहां प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. वहीं दूसरी घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के सतबीटा की है जहां एक अधेड़ की जलने से मौत हो गयी. करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की गयी है.
लोगों में दहशत का माहौल: तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के गैरा फरौटा की है जहां भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. तीनों शव का पोस्टमार्टम अररिया सदर अस्पताल में कराया गया. घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं इन घटनाओं के बाद लोगों में गुस्सा और डर देखने को मिल रहा है. सभी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. वहीं विपक्ष को एक और बड़ा मुद्दा मिल गया है. आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर से विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है.