अररियाःजिले में ईद की तैयारी के लिए बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे मुख्य चौराहे चांदनी चौक से जीरो माइल जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया. जाम हटवाने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
अररियाः ईद की खरीदारी के लिए ज्यादा लोगों के आने से लगा जाम - ज्यादा लोगों के आने से लगा जाम
अररिया के मुख्य चौराहे चांदनी चौक पर ईद की खरीदारी के लिए ज्यादा लोगों के आने से जाम लग गया. जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हटवाया.
जाम
ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन की मौत के बाद सलीम परवेज ने छोड़ा तेजस्वी का साथ, कहा- हो न्यायिक जांच
दरअसल, मंगलवार को नियम के अनुसार कपड़े की दुकानें खुली थी. ईद की खरीदारी के लिए भारी संख्या में लोग बाइक और चार पहिया वाहनों से पहुंचे. जिससे लंबा जाम लग गया. वहीं, चांदनी चौक पर मौजूद पुलिस की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद जाम हटवाया.