बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से बंगाल जाने वाली एनएच 327 ई सड़क पर बाढ़ का प्रकोप, यातायात हुआ बंद

अररिया में आई बाढ़ के कारण एनएच 327 ई पर आवागमन बंद कर दिया गया है. यहां पुल के एप्रोच पर पानी के दबाव से खतरे को देखकर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं.

अररिया
अररिया

By

Published : Sep 28, 2020, 2:36 PM IST

अररियाःजिले में आई बाढ़ के कारणएनएच 327 ई पर आवागमन बंद हो गया है. अररियासे बंगाल के सिलीगुड़ी जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी जाम हो चुका है. जिरो माइल के करीब पुल के एप्रोच में पानी का दबाव से खतरे को देखकर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं.

एक साथ कई नदियां उफान पर
जिले में एक बार फिर बाढ़ का कहर शुरू हो गया है. नदियां उफान पर हैं. जिले की दर्जन भर से अधिक नदियां एक साथ बाढ़ का रूप ले चुकी है. अररिया से बंगाल को जोड़ने वाली एनएच 327 ई पर जीरो माइल के पुल के पास पानी का दबाव इस तरह बढ़ा के एप्रोच कटने की कगार पर है.

पानी में रास्ता पार करते लोग

सड़क पर बंद हुआ आवागमन
बाढ़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने इस सड़क पर आवागमन बंद कर दिया है. मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो रहा है.

बता दें कि यह वही जगह है जहां 2017 में बाढ़ ने अपना कहर ढाया था. रोड के कटने के क्रम में एक महिला अपने बच्चे के साथ नदी के बहाव में बह गई थी. जिस दृश्य को अपने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोगों ने देखा था. आज उसी जगह पर फिर से नदी का दबाव पड़ने से कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

बाढ़ का पानी देखते लोग

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में फिर तबाही का मंजर, बाढ़ ने बर्बाद की किसानों की फसल

नए पुल के निर्माण की है मांग
स्थानीय लोगों के अनुसार 2017 के बाद से ही मांग थी की ध्वस्त सड़क की जगह पर एक नए पुल का निर्माण हो, ताकि बाढ़ के दिनों में इस पर दबाव कम पड़े. लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण आज स्थिति फिर वही उत्पन्न हो गई है. सड़क कटने की कगार पर है.

सड़क पर यातायात बंद कर दिए जाने से जिले के जोकीहाट, पलासी, सिकटी, कुर्साकाटा आदि जगहों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. हालांकि इसकी मरम्मती का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details