बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में किसान कानून के खिलाफ निकाली गई ट्रैक्टर रैली - अररिया ट्रैक्टर रैली

अररिया में किसान कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली गयी. मौके पर पूर्व सांसद ने बताया कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इन्हें किसान और बेरोजगारी जैसे मुद्दे से कोई मतलब नहीं है.

tractor rally in araria
tractor rally in araria

By

Published : Jan 26, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 4:22 PM IST

अररिया:केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी क्रम में अररिया में भी एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल थे. यह रैली अररिया जीरोमाइल से होकर अस्पताल रोड, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक, गोढ़ी चौक होते हुए एनएच 57 से चलकर वापस जीरो माइल पहुंची.

दर्जनों संगठन ने किया सहयोग
रैली को सफल बनाने के लिए दर्जनों संगठन के द्वारा सहयोग किया गया था. जिसमें महागठबंधन भी शामिल था. रैली में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सरफराज आलम, वर्तमान विधायक आबिदूर रहमान, पूर्व विधायक जाकिर अनवर खान के साथ विभिन पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. जो रैली का नेतृत्व कर रहे थे.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रेलवे सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल तैयार, कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

कानून वापस लेने की मांग
इनका मुख्य उद्देश है कि सरकार इस किसान विरोधी कानून को वापस ले. मौके पर पूर्व सांसद ने बताया कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इन्हें किसान और बेरोजगारी जैसे मुद्दे से कोई मतलब नहीं है. सरकार का यही रवैया रहा तो, आंदोलन लगातार जारी रहेगा. ट्रैक्टर रैली के माध्यम से लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया और कानून वापस लेने की बात कही.

Last Updated : Jan 26, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details