कुसियारगांव बायोडायवर्सिटी पार्क में जुटे सैलानी अररिया: बिहार के अररिया में कुसियारगांव में बना बॉयोडायवर्सिटी पार्क नए साल में सैलानियों की पहली पसंद बना रहा. कड़ाके की ठंड के बावजूद 2024 के पहले दिन को यादगार के लिए सैलानी बड़ी संख्या में कुसियारगांव पार्क आए. पार्क में जिले के साथ-साथ सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा के पर्यटक भी यहां आए खूब एंजॉय किया.
फब्बारे बने आकर्षण का केन्द्र: पार्क में कहीं युवा जोड़ा सेल्फी लेता नजर आया तो कहीं घास पे बच्चे खेलते दिखाई दिए. हालांकि दोपहर के बाद सूरज निकलने से लोगों के चेहरे खिल गए. पार्क में लोग अपने परिवार के साथ भोजन करते नजर आए. वहीं बच्चे फब्बारे के पास तस्वीर खींचने में मगन दिखें. इस बार वन विभाग ने फब्बारे को स्थापित कर पार्क में आकर्षण का केंद्र बना दिया है. पार्क में पहुंची बहनों में सताक्षी वत्स ने बताया कि आज पहली बार इस पार्क में वो आई हैं और उन्हें यहां खूबसूरती काफी पसंद आई है.
"यहां पेड़ पौधों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिली है जो कहीं और नजर नहीं आती है. यहां दूर से आये सैलानियों को देखकर भी अच्छा लग रहा है. काफी पौधों का बॉटनिकल नाम पता चला है."-शताक्षी वत्स, सैलानी
सुरक्षा के लिए 200 पुलिसकर्मी तैनात: वहीं अपनी छोटी बच्चियों के साथ पूर्णियां से आई पूजा ने बताया कि "यहां आकर दिल खुश हो गया. बच्चियों को भी ये पार्क काफी पसंद आया है. वन विभाग के रेंजर राधेश्याम कुमार ने बताया कि "नए साल को खूबसूरत बनाने के लिए यहां आसपास के जिलों से 40 हजार के करीब सैलानी पहुंच रहे हैं. पार्क में सुरक्षा को लेकर तकरीबन दो सौ पुलिसकर्मियों को लगाया गया है."
60 एकड़ क्षेत्र में फैला है पार्क:वहीं वन विभाग द्वारा बनाये गए सियारगांव पार्क के इंचार्ज गोविंद प्रजापति ने बताया कि इस पार्क को सुंदर बनाने के लिए 45 मजदूर कार्य कर रहे हैं. सैलानियों के पीने के लिए शुद्ध पेयजल के साथ बैठने की भी व्यवस्था है. पार्क लगभग 60 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. उन्होंने बताया कि "इस पार्क में लगभग 12 सौ पेड़-पौधों की प्रजातियां हैं. पार्क में लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है और यह देर शाम तक चलता रहेगा."
यह भी पढ़ेंःपटना में नए साल की धूम, DJ नाइट में झूमे युवा, केक काटकर मनाया जश्न, देखें तस्वीरें
'सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए साल 2024', राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं