बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगदारी नहीं दी तो खंभे से बांधकर पीटा: 13 लोगों के खिलाफ FIR,अररिया का खौफनाक VIDEO VIRAL - ईटीवी भारत बिहार

Araria Crime News बिहार के अररिया में रंगदारी नहीं देने पर एक नाबालिग को खंभे से बांधकर पीटा गया. जिसका खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. मामले में 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

रंगदारी नहीं दी तो खंभे से बांधकर पीटा
रंगदारी नहीं दी तो खंभे से बांधकर पीटा

By

Published : Nov 28, 2022, 7:43 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में नाबालिग को पोल में बांधकर पीटा (Tied the minor to a pole and beat him) गया. उसका कसूर इतना है कि उसके पिता ने आरोपी को रंगदारी नहीं दी. मामले का खौफनाक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जहां रंगदारी नहीं देने पर एक नाबालिग को पोल में बांधकर पीटा जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 13 लोगों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि लोगों में पुलिस का भय खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ेंःबेतिया: मिट्टी में दबने से दो बच्चों की हुई मौत, सड़क निर्माण का चल रहा था काम

जान से मारने की धमकीः यह खौफनाक मामला अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ पंचायत का है. जिसमें मुखिया प्रतिनिधि सहित कुल 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में पूर्णिया जिले के रानीपतरा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव निवासी मो. आलम ने थाने में केस दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि उसका बेटा व ऑटो चालक भूसा खरीदने के लिए खोरागाछ गांव गया था. जहां लोगों ने मेरे बेटे को बिजली के पोल में बांधकर पीटा गया है. पीड़ित ने बताया कि उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है.

वीडियो बना पिता को भेजाः मो. आलम ने सिकटी थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मेरा बेटा नाबालिग है. आरोपी मुखिया प्रतिनिधि शहाबुद्दीन सहित सभी 13 लोगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल पर वीडियो भेजा है. पीड़ित ने सिकटी थाने में आवेदन देकर बेटे की बरामदगी को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. कहा कि सभी आरोपियों ने मोबाइल पर दस लाख रुपए की रंगदारी की भी मांग की है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"पीड़ित की ओर से उसके बेटे के साथ मारपीट का आवेदन मिला है. मामले में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जांच कर दोषी पाये जाने वाले आरोपियों पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी."-हरेश तिवारी, थानाध्यक्ष, सिकटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details