अररिया: कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद बेमौसम आंधी तूफान व बारिश नें किसानों का कमर तोड़ दी है. रविवार को आई आंधी तूफान ने जिले के कई इलाकों में सैकड़ों एकड़ मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया. इस आंधी तूफान ने किसानों कि चिंता और बढ़ा दी है.
अररिया: लॉकडाउन के बाद आंधी तूफान से फसलें बर्बाद, बोले किसान- आत्महत्या की है नौबत
मामला फारबिसगंज अनुमंडल के अरराहा पंचायत, वार्ड नंबर एक का है. लॉकडाउन के बाद प्रकृति की इस दोहरी मार से कि किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस आंधी तूफान ने किसानों कि चिंता और बढ़ा दी है.
जानकारी के अनुसार आंधी ने जहां मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है, वहीं इससे कच्चे मकानों को भी काफी क्षति हुई है. मामला फारबिसगंज अनुमंडल के अरराहा पंचायत, वार्ड नंबर एक का है. लॉकडाउन के बाद प्रकृति की इस दोहरी मार से कि किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
सरकार दे मुआवजा
किसान प्रभात यादव ने बताया की कर्ज लेकर उन्होंने यह खेती की थी. अब क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. एक महिला किसान ने बताया उसका पति कमाने बाहर गया है. जहां वो लॉक डाउन में फंसा है. यहां खाने के लाले पड़े हैं. अगर सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो हम किसानों के सामने आत्महत्या की नौबत हो जाएगी.