अररिया:बिहार के अररिया में सड़क हादसा (Road Accident in Araria) हुआ है. जिले केफारबिसगंज फोर लाइन पर बाइक से बारात जा रहे तीन युवकों को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया. जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:जानलेवा ओवर स्पीडिंग: लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में सड़क हादसों में गई 11,000 से ज्यादा लोगों की जान
तीन युवकों को कुचला:बता दें कि अररिया-फारबिसगंज के एनएच 57 (Road Accident On Nh 57 In Araria) फोरलेन पर देर रात एक बाइक पर सवार तीन लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उसी समय बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक समेत तीनों लोग वाहन के अंदर चले गये, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. एनएच 57 पर ये घटना ढोलबज्जा नामक एक ढाबा के पास घटी है. तीनों लोग एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे हैं. मृतकों की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के खजूरबाडी के रहने वाले के रुप में हुई है. तीनों लोग जोगबनी से बाइक पर सवार होकर सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरूवा गांव बारात जा रहे थे.