अररियाःजिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. सोमवार की शाम अपराधियों ने ईंट भट्टा मैनेजर से तीन लाख रुपये लूट लिए. घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र के रजोखर की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यूबीआई बैंक से निकाले थे तीन लाख
अररिया में अपराधियों ने तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना 327 ई नेशनल हाईवे पर रजोखर के पास की है. जहां ईंट भट्टा कर्मी रजोखर के यूबीआई बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी कर वापस अपने छतियोन के ईंट भट्टा जा रहे थे. उसी दौरान वह लोग रजोखर के एक ट्रॉली मेकर दुकान में मिलने पहुंचे, जहां यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना और बयान देते एसडीपीओ अपराधियों ने छीना रुपयों से भरा थैला
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मुंशी और मैनेजर एक थैले में कुछ लेकर दुकान में आए. वहां से वापस वह फिर बाइक से चले गए. लेकिन कुछ दूर आगे जाने के बाद ही बाइक सवार अपराधी उनसे रुपयों भरा थैला छीनकर भाग खड़े हुए. लेकिन भट्टा कर्मियों ने उनकी पहचान कर ली है. मुंशी और मैनेजर ने आरएस ओपी में एफआईआर दर्ज करा दिया है.
देर रात होती रही छापेमारी
वहीं, एसडीपीओ और ओपी इंचार्ज ने देर रात तक ट्रॉली के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. पुलिस ने कई जगहों पर रात में ही छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग अब तक नहीं मिला.