बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोटा से छात्रों के पहुंचने का सिलसिला जारी, 300 स्टूडेंट्स पहुंचे अररिया

कई जिलों के हजारों छात्रों को लेकर ट्रेन मंगलवार की देर रात कटिहार स्टेशन पहुंची थी. इसमें से 300 छात्र अररिया पहुंचे हैं.

araria
araria

By

Published : May 6, 2020, 6:49 PM IST

Updated : May 6, 2020, 8:05 PM IST

अररिया: सरकार के निर्देश के बाद लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 300 छात्र कोटा से अररिया पहुंचे. छात्रों के आने को लेकर प्रशासन ने अपनी तरफ से जरूरी तैयारी कर रखी है.

लॉकडाउन के तीसरे फेज में प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सरकार कर रही है. ज़िले के हजारों छात्र राजस्थान के कोटो में फंसे हैं. सभी अभिभावक सरकार से बच्चों को घर वापस लाने की गुहार लगा रहे थे. वहीं कई जिलों के हजारों छात्रों को लेकर ट्रेन मंगलवार की देर रात कटिहार स्टेशन पहुंची. इसमें जिले के लगभग 300 छात्र शामिल थे. बुधवार को छात्रों को बसों से प्रशासन की निगरानी में अररिया कॉलेज लाया गया.

देखें रिपोर्ट

होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश
सभी छात्रों से शपथ पत्र भरवाकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद संबंधित प्रखंड भेजा जा रहा है. सभी छात्रों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : May 6, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details