अररिया:बिहार के अररिया में एक ही परिवार की 3 बच्चियां अचानक घर में बेहोश हो गईं. तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में सभी को सिकटी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल सभी की हालत स्थित बनी हुई है. मामला जिले के सिकटी प्रखंड के मुरारीपुर के वार्ड नंबर 2 का है.
ये भी पढ़ें: GNM की लापरवाही से खतरे में पड़ी महिला की जान, चढ़ा दिया एक्सपायरी डेट का स्लाइन
एक्सपायरी दवा खाने से तीन बच्चियां बीमार:परिजनों के अनुसार बच्चियों ने घर में रखी एक्सपायरी दवा खा ली थी. बीमार बच्चों में मोहम्मद आलम की दो बेटियां और एक उसके भाई की बेटी शामिल है. अररिया सदर अस्पताल में इलाज करने पहुंची मोहम्मद आलम की पांच वर्षीय बेटी उजमा खातून, तीन वर्षीय बेटी अंजली खातून और मोहम्मद अख्तर की एक साल की बेटी सोगरा परवीन शामिल हैं.
घर में बेहोश पड़ी थीं बच्चियां:वहीं, सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने तीनों बच्चियों का इलाज शुरू किया लेकिन उसमें से एक बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बच्ची की मां के मुताबकि बच्चियों को खाना खिलाकर वो लकड़ी लाने चली गई थी. उनके पिता घर के बाहर साइकिल ठीक कर रहे थे. बच्चियां अंदर खेल रहीं थीं लेकिन कुछ समय बाद किसी काम से पिता आलम घर के अंदर गए तो देखा कि तीनों बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी थी.
एक बच्ची हायर सेंटर रेफर:जिसके बाद बच्ची के पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े-दौड़े घर के अंदर आए और आनन-फानन में सिकटी स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को ले गए. बच्ची की मां ने बताया कि घर में रखी दवा खाने से तबीयत बिगड़ी है. वहीं ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि बच्चियों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा, इसी कारण वो बेहोश हो गई हैं.
मैं बच्चियों को खाना खिलाकर लकड़ी लाने चली गई थी. उनके पिता घर के बाहर साइकिल ठीक कर रहे थे. सभी बच्चियां अंदर खेल रहीं थीं. थोड़ा समय बाद किसी काम से पिता आलम घर के अंदर गए तो देखा कि तीनों बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी थी. सभी को सदर अस्पताल लाए हैं. एक को रेफर किया जा रहा है"- बीबी संजीदा, बीमार बच्ची की मां
"बच्चियों को देखकर लगता है कि उनलोगों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा. इसी कारण वो बेहोश हो गई हैं. तीनों में से एक छोटी बच्ची की स्थिति नाजुक है, जिस वजह से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है"- चिकित्सक, सदर अस्पताल, अररिया