बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: शराब लदी स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत - विधायक शाहनवाज आलम

अररिया के जोकीहाट क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

विधायक शाहनवाज आलम
विधायक शाहनवाज आलम

By

Published : May 31, 2020, 2:20 PM IST

अररिया: जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां शराब लदी एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मामला जिले के जोकीहाट के बोरिया चौक के पास एनएच 327 का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार तीन लोग पलासी से अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान एक स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई. एक घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.

शाहनवाज आलम, विधायक,आरजेडी

'शराब माफियाओं का हौसला बढ़ गया'

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं का हौसला काफी बढ़ गया है. इस वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details