अररिया(जोगबनी): जिले की जोगबनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जहां एसएसबी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से देसी पिस्टल और मैगजीन के साथ चार जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
अररिया के जोगबनी में नशीली दवा और हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
फारबिसगंज प्रखण्ड के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जोगबनी में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी की थी. जोगबनी वार्ड नंबर 7 के एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप, एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
हिरासत में लिये गये दो लोग
हिरासत में लिये गये युवक में दो सिमराहा थाना अंतर्गत झिरूआपुरबारी के मो0 अब्बू नशर, मो0 ताहा और एक जोगबनी खजुरबाडी का गुड्डू यादव है. इस मामले में जवानों ने इसमें उपयोग किए गए मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मैगजीन बरामद
इस सबंध में जोगबनी एसएसबी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि खजुरबाडी स्थित गुड्डू यादव के घर में नशीली दवा व हथियार है. जिसकी डील होने जा रही है. सूचना के आधार पर जोगबनी पुलिस के सहयोग से उक्त घर में जब छापेमारी की गई तो एक पिस्टल चार जिंदा कारतूस एक मैगजीन और 130 बोतल डायलेक्स डीसी कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है.