बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: नेपाल की बाइक, बिहार का नंबर, सड़क पर उड़ा रहा था धुआं तभी... - ओपी अध्यक्ष बिन्द कुमार

नेपाल की मोटरसाइकिल में भारतीय नंबर लगाकर बेचने वाले युवक को बसमतिया ओपी पुलिस (Araria News) ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को इस युवक के पास से बिहार नंबर की एक बाइक भी मिली है.

fake number bike in araria
fake number bike in araria

By

Published : Jun 1, 2021, 10:44 PM IST

अररिया: नेपाल की मोटरसाइकिल में भारतीय नंबर लगाकर बेचने वाले युवक को बसमतिया ओपी पुलिस ने गिरफ्तारकिया है. गिरफ्तार मोतिउर रहमान नामक युवक बसमतिया ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 का रहनेवाला है.

यह भी पढ़ें-छपरा: चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओपी अध्यक्ष बिन्द कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार युवक मोतिउर रहमान नेपाल की सीमा से सटे मोटरसाइकिल गैरेज चलाता है. जानकारी मिल रही थी कि ये नेपाल से बाइक चोरी कर भारतीय सीमा पर अवस्थित अपने मोती गैरेज में लाकर उसके नंबर प्लेट के साथ कई पार्ट्स बदल कर उसे बेचा करता था. जिसके बाद पुलिस ने इसे धर दबोचा.

नेपाल में बेचता था बाइक
ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी. लेकिन ये चकमा देकर फरार हो जाता था. उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार इसका नेपाल में भी बाइक ठीक करने का गैरेज है. इस गैरेज में भारतीय सीमा से चोरी की गई बाइक को फेरबदल कर नेपाल में बेचता था. फिलहाल गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details