बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आइसोलेशन सेंटर में पर्याप्त मात्रा में मौजूद है ऑक्सीजन सिलेंडर, 6 मरीज का चल रहा इलाज

सदर अस्पताल अररिया में कोरोना संक्रमण से ग्रसित रोगियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में 120 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. इसके साथ ही सामान्य रोगियों के लिए सेंट्रल ऑक्सीजन मौजूद है. नवजात शिशुओं के एसएनसीयू में भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मौजूद है.

Isolation center
आइसोलेशन सेंटर

By

Published : Apr 18, 2021, 6:08 PM IST

अररिया: सदर अस्पताल अररियामें कोरोना संक्रमण से ग्रसित रोगियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहां भर्ती रोगियों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए सारी तैयारी अस्पताल प्रशासन ने कर रखी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मगध मेडिकल अस्पताल में 12 घंटे में 11 मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में 120 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. इसके साथ ही सामान्य रोगियों के लिए सेंट्रल ऑक्सीजन मौजूद है. नवजात शिशुओं के एसएनसीयू में भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मौजूद है. बता दें कि अगर सदर अस्पताल में कोई संक्रमित रोगी मिलता है तो उसे फारबिसगंज में बने नर्स ट्रेनिंग सेंटर के आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाता है. फारबिसगंज स्थित इस आइसोलेशन सेंटर की क्षमता 35 बेड की है. यहां अभी छह रोगी भर्ती हैं.

फारबिसगंज आइसोलेशन सेंटर में है 90 सिलेंडर
फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक नाजिश नियाज अमन ने कहा "हमारे सेंटर में 90 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. किसी भी विकट स्थिति के लिए हमारा आइसोलेशन सेंटर तैयार है. आइसोलेशन वार्ड में 8 संक्रमित रोगी भर्ती हुए थे, जिनमें दो को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उन्हें बेहतर उपचार के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है. बाकी सभी रोगी ए-सिम्टोमेटिकहैं. उन्हें सिर्फ सर्दी-खांसी की शिकायत है. अगर इन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है तो हमारे पास उसकी कमी नहीं है."

पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर हैं मौजूद
"सदर अस्पताल में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. जंबो सिलेंडर भी हमारे पास उपलब्ध हैं. हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं है. जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. अस्पताल में रोगियों को ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी. सदर अस्पताल में सिर्फ कोरोना रोगियों के लिए 120 और फारबिसगंज के आइसोलेशन सेंटर में 90 ऑक्सीजन सिलेंडर मैजूद हैं."- डॉ एमपी गुप्ता, सिविल सर्जन, अररिया

यह भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में लॉकडाउन की संभावना, शाम 6 बजे सरकार कर सकती है घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details