अररिया: जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से 6 लाख 90 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक से आए इन बदमाशों ने पलक झपकते ही बाइक की डिक्की को तोड़ रुपयों में हाथ साफ कर दिया. ये पूरी वारदात मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
VIDEO : देखते ही देखते ले उड़े 6 लाख 90 हजार कैश, वारदात CCTV में कैद - विकास मार्केट
जिले के विकास मार्केट से दो अपराधियों ने बाइक की डिक्की में रखे 6 लाख 90 हजार कैश पर हाथ साफ कर दिया. उनकी पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वारदात जिले के विकास मार्केट की है. यहां सीएसपी संचालक नौखेज आलम पंजाब नेशनल बैंक से रकम निकाल कर जैसे ही विकास मार्केट पहुंचे, उन्होंने कुछ खरीदारी करनी चाही. गाड़ी को सड़क किनारे पार्क कर जैसे ही वो दुकान में खरीदारी करने लगे. उनका पीछा कर रहे अन्य दो बाइक सवारों ने नौखेज की बाइक की डिक्की में रखी रकम पर हाथ साफ कर दिया. इस बाबत नौखेज ने बताया कि उन्होंने डिक्की को रस्सी से बांध रखा था. चोरों ने रस्सी काट रकम पर हाथ साफ किया है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इस बाबत एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. दोनों अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते सोमवार को जिले में ईंट भट्ठा व्यवसाई के मैनेजर से तीन लाख रुपये की लूट हुई थी. ये मामला पूरी तरह सुलझ नहीं पाया कि मंगलवार को अपराधियों एक और बड़ी रकम पर हाथ साफ कर दिया.