अररिया: जिले के तेरापंथ भवन में धारा 370 के जनजागरण कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शिरकत करने पहुंचे. एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 2019 जैसे हमारा हुआ है, वैसे ही 2020 भी हमारा होगा. बिहार में फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी. देश के बंटवारे का कारण उन्होंने नेहरू और जिन्ना को बताया.
नेहरू और जिन्ना की जिद्द ने देश का किया बंटवारा- नित्यानंद राय - जम्मू-कश्मीर
जिले के तेरापंथ भवन में अनुच्छेद 370 के जनजागरण कार्यक्रम में केंद्रिय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहे. उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35A पर कहा कि भारत के सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के माथे पर लगे काले टीके को हटा दिए है.
स्वागत करते एनडीए कार्यकर्ता
बंटवारा नहीं होता तो भारत-पाकिस्तान एक होता
उन्होंने कहा कि अगर देश का बंटवारा नहीं हुआ होता तो आज भारत-पाकिस्तान एक देश होता. ऐसे में सोचिए आज हिंदुस्तान की सूरत और शख्सियत क्या होती.