बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: तकनीकी जिला टास्क फोर्स की बैठक, DM ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश - araria latest news

अररिया जिले के जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स के साथ समाहरणालय स्थित सभा भवन में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में संतोषजनक कार्य नहीं पाए जाने के कारण जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

etv bharat
अररिया में तकनीकी जिला टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Jul 6, 2020, 10:48 PM IST

अररिया:जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर विभागावार गहन समीक्षा की. तकनीकी जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा भवन में आयोजित की गई. डीएम द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागावार गहन समीक्षा की गई.

जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

इस दौरान संतोषजनक कार्य नहीं पाए जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण, बाढ़ नियंत्रण, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, सिंचाई प्रमंडल ग्रामीण कार्य प्रमंडल, आरडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, लघु सिंचाई प्रमंडल, पर्यावरण एवं वन प्रमंडल, उद्योग महाप्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया.

ससमय निष्पादन करें सभी कार्य

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम प्रशांत कुमार ने जिले के विकास को लेकर कई आवश्यक बिंदुओं पर बेहतर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए. कार्य प्रगति धीमी रहने के कारण जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी कि निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में गुणवत्ता पूर्ण पारदर्शिता के साथ ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बांधों की सूची अविलंब करना करें सुनिश्चित

समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण प्रमंडल द्वारा बताया गया कि सिकटी प्रखंड के पडरिया बांध, नरपतगंज के सुरसर धार, फारबिसगंज के खवासपुर में कार्य पूर्ण करा लिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले के सभी संबंधित बांधों की सूची अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही आपदा प्रभारी को कार्यस्थल के भौतिक जांच के लिए निर्देश दिया गया है.

28 तालाबों का किया गया निर्माण

कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को निर्देश दिया गया कि पांच वर्ष में जल निस्सरण एवं बाढ़ नियंत्रण द्वारा ली गई योजनाओं की सूची उसकी भौतिकी स्थिति की विवरण दो दिनों में समर्पित करना सुनिश्चित करें. उसकी जांच के लिए उप विकास आयुक्त को अधिकृत किया गया. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि जल जीवन हरियाली के तहत 44 तालाबों में से 28 तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करा लिया गया है. शेष तालाबों का कार्य वर्षा के बाद लिया जाएगा.

तलाबों के किनारे बेंच का कराया जाए निर्माण

डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि तालाबों पर आने वाले आगंतुकों के लिए बेंच का निर्माण एवं फेवर ब्लॉक बिछाना सुनिश्चित करेंगे. जिले में 516 खेत पोखरी का निर्माण चिन्हित है, जिसमें 160 का कार्य पूर्ण हो गया है. कार्यपालक अभियंता मनरेगा द्वारा बताया गया कि 43700 पौधे का उठाव कर लिया गया है. वहीं डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि 196000 पौधा लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 90000 पौधा लगाने हेतु गड्ढा खोदा गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा बताया गया कि कुल 7 हटिया में शौचालय निर्माण एवं सेड तथा हटिया के विकास की योजना है. इसमें से 5 जगहों पर कार्य आवंटित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अभियान की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने विभाग के रिक्तियां एवं नियोजन को श्रम संसाधन के पोर्टल पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें.

प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराया जाए रोजगार

अधिक प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा के दौरान नगर निकाय एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ससमय कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें. बैठक में उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, भवन, उद्योग महाप्रबंधक, जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता तथा संबंधित तकनीकी पदाधिकारिगण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details