बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः शिक्षकों ने बैठक कर बनाई रणनीति, कहा- MLC चुनाव में NDA उम्मीदवारों को हराएंगे - State President Anand Kaushal

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो हम बिहार के सभी स्कूलों में तालाबंदी कर सड़क पर आंदोलन करेंगे. मैट्रिक और इंटर परीक्षा के मूल्यांकन को बाधित करेंगे.

समान काम समान वेतन को लेकर शिक्षकों की बैठक

By

Published : Sep 20, 2019, 8:13 PM IST

अररियाःबिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने 'समान काम, समान वेतन' को लेकर जिले में एक बैठक की. शिक्षकों का कहना है कि यदि हमारी मांग पूरी नही हुई, तो हम 1974 से भी बड़ा आंदोलन करेंगे और इस बार फरवरी में एमएलसी का चुनाव भी है. उसमें जितने भी बीजेपी और जदयू के उम्मीदवार होंगे उन्हें हराने का काम करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल

प्रारंभिक शिक्षक संघ का आंदोलन
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सरकार को बड़ी चुनौती देने की तैयारी में है. इस बैठक के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के रणनीति तय की जा रही है.

समान काम समान वेतन को लेकर शिक्षकों की बैठक

'मांग पूरी नहीं हुई तो सड़क पर करेंगे आंदोलन'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो हम बिहार के सभी स्कूलों में तालाबंदी कर सड़क पर आंदोलन करेंगे. मैट्रिक और इंटर परीक्षा के मूल्यांकन को बाधित करेंगे. मुख्यमंत्री नाटक और ड्रामेबाजी छोड़ कर मांग पूरा करें. उन्होंने कहा कि जितने भी क्षेत्र में स्नातक निर्वाचन का चुनाव होना है, उसमें एक भी सीट जदयू और भाजपा के उम्मीदवार को जीतने नहीं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details