बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: एरियर भुगतान नहीं होने से शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन - एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि हजारों शिक्षक बीते कुछ महीनों से कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. डीपीई उत्तीर्ण अधिकांश शिक्षकों को सात महीनों से एरियर नहीं मिला है.

धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 23, 2019, 9:51 PM IST

अररिया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी प्रखंड के शिक्षकों ने समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षकों ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. इस प्रदर्शन का नेतृत्व संयोजक सह प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने किया. बता दें कि डीपीओ कार्य के प्रति उदासीनता से शिक्षकों की समस्या बढ़ गई है. सुधार नहीं होने पर शिक्षकों ने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

शिक्षकों को एरियर का भुगतान नहीं किया गया
कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि हजारों शिक्षक बीते कुछ महीनों से कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. डीपीई उत्तीर्ण ज्यादातर शिक्षकों को सात महीनों से एरियर नहीं मिला है. वहीं डीईओ कार्यालय में कई महीनों से जमा हजारों डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पर डीपीओ का हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. बता दें कि 18 सितंबर 2015 से 2 जुलाई 2019 तक 36 शिक्षकों में से मात्र पांच शिक्षकों को एरियर का भुगतान किया गया है. बाकी 31 शिक्षक कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गये हैं.

शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया

35 हजार शिक्षक को नियुक्ति पत्र नहीं मिला
वहीं, सरकार के आदेश के अनुसार 15 दिनों में किसी भी मद से आश्रितों को चार लाख का भुगतान करना है. लेकिन डीपीओ की उदासीनता के कारण आश्रितों का भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही काउंसिलिंग के बाद भी 35 हजार शिक्षकों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. इसके अलावा ना ही उन्हें समय पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है. इस वजह शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details