बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर कूटा - अररिया में छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

अररिया में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़कर जमकर पीटाई कर दी. छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
अररिया में छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2023, 6:38 PM IST

अररिया:बिहार के अररियामें एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शिक्षक पर उसी स्कूल की एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले आरोपी शिक्षक को ग्रामीण ने पकड़कर जमकर कूटा. आक्रोशित ग्रामीणों से छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Araria News: कोचिंग पढ़ कर आ रहे किशोर की पीट-पीटकर हत्या, बच्चों में हुआ था विवाद

छात्रा के सहेली ने भी किया था विरोध:मामला अररिया नगर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय का है. जहां कक्षा चार में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने स्कूल के शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. गांव के एक समाजसेवी ने बताया कि छात्रा के साथ विद्यालय के शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. उसके शरीर को गलत तरीके से शिक्षक ने छुआ था. जिसका विरोध उसकी सहेली ने भी की थी. शिक्षक की करतूत की जानकारी छात्रा ने घर जाकर अपने अभिभावक को दी. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल जाकर आरोपी शिक्षक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की.

"स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला आया है. पीड़ित छात्रा से पूछताछ के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है. छात्रा ने घटना की शिकायत महिला थाना में की है."- रामपुकार सिंह, एसडीपीओ, अररिया

आक्रोशित ग्रामीणों ने की पिटाई:सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह और एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण इतने आक्रोशित हो गए थे कि आरोपी शिक्षक को पुलिस की गाड़ी तक ले जाना मुश्किल हो रहा था. पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शिक्षक को लेकर गई. एसडीपीओ ने बताया कि स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला आया है. साथ ही पीड़ित छात्रा से भी पूछताछ की गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details