बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोशाक राशि का लालच देकर 3 महीने तक हेडमास्टर छात्रा से करता रहा दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

अररिया (Araria) में शिक्षक और छात्रा के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. इसमें एक विद्यालय के हेडमास्टर ने अपनी ही छात्रा को लालच देकर उससे तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा. मामले का भंडाफोड़ होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

raw
raw

By

Published : Jul 17, 2021, 10:13 AM IST

अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले में शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक स्कूल का हेडमास्टर पोशाक राशि का लालच देकर एक छात्रा से 3 महीने तक दुष्कर्म करता रहा. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने शिक्षक को छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. इस मामले को पंचायत में सुलझाने की कोशिश की गई थी.

ये भी पढ़ें: ये क्या.. JDU MLA ही अफसरशाही के खिलाफ उठा रहे आवाज, कहा-सालों से एक ही जगह बैठे हैं अधिकारी

पंचायत में मामला नहीं सुलझने पर नाबालिग छात्रा के पिता ने महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र का है.

पीड़िता पिता ने आवेदन में जिक्र किया है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री आठवीं की छात्रा है. उसी स्कूल के प्रधानाध्यापक मेरी पुत्री को बहलाफुसला कर पोशाक राशि का लालच देकर पिछले तीन महीने से उससे दुष्कर्म करता आ रहा है. पिछले महीने 29 जून को भी मेरे मोबाइल पर प्रधानाध्यापक ने फोन कर मेरी बेटी को स्कूल बुलाया था. उसी दिन उक्त शिक्षक मेरी पुत्री को स्कूल की दूसरी मंजिल पर ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था. इसे ग्रामीणों ने देख लिया था.

इसके बाद मामला पंचायत में भी गया था. तब तक मेरी पुत्री गर्भवती हो चुकी थी. पंचायत में भी इस मामले का कोई समाधान नहीं निकला तो विलंब से महिला थाना में आवेदन देकर उचित कार्यवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ने बताया कि इस तरह की घटना से शिक्षक और छात्रा के बीच का रिश्ता कलंकित हुआ है. महिला थाना में गुरुवार 15 जुलाई को सुसंगत धारा में केस दर्ज कर लिया गया था. अनुसंधानकर्ता अनिमा कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जरूरी पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details