बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: 35 लाख मास्क वितरण का लक्ष्य, प्रत्येक परिवारों को दिया जाएगा 6-6 मास्क - Mask Distribution in Araria

अररिया में मास्क प्रोडक्शन और वितरण को लेकर डीएम ने बैठक की. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया गया कि मास्क वितरण का लक्ष्य 35 लाख निर्धारित किया गया है. जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार के बीच 6-6 प्रति मास्क का वितरण किया जाएगा.

Araria DM meeting
Araria DM meeting

By

Published : Apr 30, 2021, 9:21 PM IST

अररिया: मास्क उत्पादन और वितरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ डीएम प्रशांत कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में बैठक की. बैठक में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी और डीपीएम जीविका को ससमय मास्क प्रोडक्शन और वितरण के लिए डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए.

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया गया कि मास्क वितरण का लक्ष्य 35 लाख निर्धारित किया गया है. जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार के बीच 6-6 प्रति मास्क का वितरण किया जाएगा. डीपीएम जीविका ने बताया गया कि 14 लाख मास्क का डिमांड विभिन्न प्रखंडों से आया है. 31 हजार मास्क उपलब्ध करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: पटना के शाहगंज में दारोगा की पिटाई, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समीक्षा के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया ने बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र में मास्क का वितरण किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिए की मास्क का वितरण पंचायत सचिव और पंचायत कार्यपालक सहायकों के द्वारा घर-घर जाकर करें. जीविका डीपीएम को निर्देशित किया गया कि मास्क प्रोडक्शन में तेजी लाएं. ताकि जिले के सभी परिवारों को ससमय मास्क उपलब्ध कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details