अररिया: मास्क उत्पादन और वितरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ डीएम प्रशांत कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में बैठक की. बैठक में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी और डीपीएम जीविका को ससमय मास्क प्रोडक्शन और वितरण के लिए डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया गया कि मास्क वितरण का लक्ष्य 35 लाख निर्धारित किया गया है. जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार के बीच 6-6 प्रति मास्क का वितरण किया जाएगा. डीपीएम जीविका ने बताया गया कि 14 लाख मास्क का डिमांड विभिन्न प्रखंडों से आया है. 31 हजार मास्क उपलब्ध करा दिया गया है.