बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फारबिसगंज में टैंकर पलटा, बाल्टी-बोतल लेकर डीजल लूटने पहुंच गई भीड़ - ईटीवी न्यूज

फारबिसगंज में डीजल से भरा टैंकर पलट (Diesel tanker overturned in Forbesganj) गया. रविवार तड़के हुए इस हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गये और वे लोग बाल्टी, बोतल, गैलन लेकर पेट्रालियम पदार्थ भरकर ले जाने लगे.

Araria
Araria

By

Published : May 1, 2022, 10:13 AM IST

Updated : May 1, 2022, 12:38 PM IST

अररिया: फारबिसगंज से कुरसेला जाने वाली रोड एसएच-77 रानीगंज थाना क्षेत्र से सटे मिर्जापुर राइस मिल के पास रविवार तड़के करीब एक सड़क हादसा (Road Accident in Forbisganj) हुआ है. यहां एक टैंकर पलट (Tanker Overturned in Forbesganj Araria) गया. हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बाल्टी, बोतल, गैलन लेकर डीजल भरकर ले जाने में जुट गये. टैंकर कोलकत्ता से पड़ोसी देश नेपाल जा रहा था. कई लोग तो अपनी गाड़ियों को वहीं पर खड़ी कर डीजल भरने लगे.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने घसीटा.. देखें तस्वीरें

तेल लूटने लगे लोग: स्थानीय लोग ये भी भूल गए कि पेट्रोलियम पदार्थ ज्वलनशील होता है. जान जोखिम में डालकर बाल्टी, गिलास, लोटा, कटोरी लेकर तेल लूटने लगे. जैसे जैसे टैंकर पलटने और तेल बहने की सूचना गांव में फैली लोग मौके पर पहुंच गए. गांव में तेल लूटने के लिए बाल्टियां कम पड़ गईं. आलम ये था कि रास्ते से गुजरने वाले राहगीर भी अपनी गाड़ी को छोड़कर जो भी डिब्बा था उसे फुल कर रहे थे. कई वाहन चालकों ने अपने गाड़ियों का टैंक भी फुल कर लिया.

देखें वीडियो

सुबह 3 बजे हादसा हुआ. सुबह से ही लोग बहते तेल को घर तक पहुंचाने में लगे थे. टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि वो कोलकाता से नेपाल के लिए टैंकर लेकर निकला था. लेकिन उसी दौरान हो गया. टैंकर के सड़क किनारे गिरे होने की सूचना पुलिस को भी किसी ने दे दी. पुलिस भी आई लेकिन लूट के जज्बे को कम नहीं कर सकी. फिर पुलिस ने अपनी स्टेटजी बदली और बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटाया.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में बाइक सवार 3 युवक की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 1, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details