अररिया: फारबिसगंज से कुरसेला जाने वाली रोड एसएच-77 रानीगंज थाना क्षेत्र से सटे मिर्जापुर राइस मिल के पास रविवार तड़के करीब एक सड़क हादसा (Road Accident in Forbisganj) हुआ है. यहां एक टैंकर पलट (Tanker Overturned in Forbesganj Araria) गया. हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बाल्टी, बोतल, गैलन लेकर डीजल भरकर ले जाने में जुट गये. टैंकर कोलकत्ता से पड़ोसी देश नेपाल जा रहा था. कई लोग तो अपनी गाड़ियों को वहीं पर खड़ी कर डीजल भरने लगे.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने घसीटा.. देखें तस्वीरें
तेल लूटने लगे लोग: स्थानीय लोग ये भी भूल गए कि पेट्रोलियम पदार्थ ज्वलनशील होता है. जान जोखिम में डालकर बाल्टी, गिलास, लोटा, कटोरी लेकर तेल लूटने लगे. जैसे जैसे टैंकर पलटने और तेल बहने की सूचना गांव में फैली लोग मौके पर पहुंच गए. गांव में तेल लूटने के लिए बाल्टियां कम पड़ गईं. आलम ये था कि रास्ते से गुजरने वाले राहगीर भी अपनी गाड़ी को छोड़कर जो भी डिब्बा था उसे फुल कर रहे थे. कई वाहन चालकों ने अपने गाड़ियों का टैंक भी फुल कर लिया.