बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: NYK की पहल, महिलाओं को दिया गया सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण - महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

नेहरू युवा केंद्र संगठन की पहल पर अररिया के जोकीहाट में 40 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया. जहां उन्हें मशीन की मदद से सिलाई-कटाई के गुर सिखाए गए.

महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Mar 11, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 2:44 PM IST

अररिया: जिले में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से 40 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया. ये कार्यक्रम कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जोकीहाट में किया गया. इस दौरान महिलाओं ने मशीनी सिलाई-कटाई का काम सीखा.

दरअसल, ये कार्यक्रम महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गाय. लगभग 3 महीने चले इस कार्यक्रम के समापन में पहुंचे जिला के युवा समन्वयक कर्मवीर कुमार ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण पाने के बाद महिलाएं स्वरोजगार होंगी. साथ ही वे आत्मनिर्भर बनेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'महिलाओं को होगा इससे फायदा'

वहीं, ट्रेनर लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए यह काफी लाभकारी योजना है. महिलाओं को इस प्रशिक्षण में मशीन के साथ कटाई और सिलाई की जानकारी दी गई है. प्रशिक्षण के बाद यहां की महिलाएं खुद अपना रोजगार करेंगी. उन्होंने कहा कि सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण मिलना महिलाओं के लिए काफी लाभकारी साबित होगा क्योंकि इस इलाके में अभी भी महिला टेलरिंग शॉप की कमी है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details