अररिया: जिले में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से 40 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया. ये कार्यक्रम कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जोकीहाट में किया गया. इस दौरान महिलाओं ने मशीनी सिलाई-कटाई का काम सीखा.
दरअसल, ये कार्यक्रम महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गाय. लगभग 3 महीने चले इस कार्यक्रम के समापन में पहुंचे जिला के युवा समन्वयक कर्मवीर कुमार ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण पाने के बाद महिलाएं स्वरोजगार होंगी. साथ ही वे आत्मनिर्भर बनेगी.