अररिया(फारबिसगंज): शहर के दल्लू टोला वार्ड नंबर 19 स्थित ससुराल में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. घटना की सूचना फैलते ही पूरे वार्ड में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजन दल्लू टोला पहुंचे और स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मृतक मासूम अंसारी के पिता मो. शब्बीर ने बताया कि उन्हें बेटे के ससुर ने फोन कर घटना की जानकारी दी. बताया कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शब्बीर ने थाने में आवेदन देकर बेटे के ससुर इमामुल सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.