बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः ससुराल में युवक की संदेहास्पद मौत, ससुर पर हत्या का आरोप - Farbisganj news

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल मृतक के ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

अररिया
अररिया

By

Published : Jul 12, 2020, 5:05 AM IST

अररिया(फारबिसगंज): शहर के दल्लू टोला वार्ड नंबर 19 स्थित ससुराल में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. घटना की सूचना फैलते ही पूरे वार्ड में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजन दल्लू टोला पहुंचे और स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मृतक मासूम अंसारी के पिता मो. शब्बीर ने बताया कि उन्हें बेटे के ससुर ने फोन कर घटना की जानकारी दी. बताया कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शब्बीर ने थाने में आवेदन देकर बेटे के ससुर इमामुल सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने ससुर गिरफ्तार
मो. शब्बीर ने बताया कि उनका बेटा वीरवान चौक सैलून चलाता था. पिछले तीन-चार दिनों से ससुराल में ही रह रहा था. इसी दौरान उसके ससुराल के लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए मो. इमामुल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details