बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी से कभी नहीं मिलाएंगे हाथ, झुकना नहीं सीखा मैंने : तेजस्वी यादव

तीसरा चरण एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए दोनों गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण इस बार सबकी नजर सीमांचल पर है.

vvv
vvv

By

Published : Nov 5, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:58 AM IST

अररियाः जोकीहाट के किसान कॉलेज मैदान में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने प्रत्याशी सरफराज आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की. तेजस्वी ने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना जरूरी है.

'भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना जरूरी है'
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार आज बीजेपी से हाथ मिलाए बैठे हैं. मैंने झुकना नहीं सीखा है और बीजेपी जैसी पार्टी से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे. यह किसी एक बात की लड़ाई नहीं है यह विचार की लड़ाई है.

'लालू जी जेल में भी रहकर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, मैं तो उनका बेटा हूं. कैसे छोड़ दूं मैदान. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. किसी भी काम को करवाने के लिए पांच सौ से हजार रुपया देना ही पड़ता है. इसलिए ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना जरूरी है'- तेजस्वी यादव

ये भी पढ़ेंःPM मोदी ने कई Tweets के जरिए बिहार व बिहारियों तक पहुंचने का किया प्रयास

तस्लीमउद्दीन के दोनों बेटे चुनाव मैदान में उतरे
जोकीहाट के दो भाइयों की लड़ाई पर उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव नीतीश जी जैसे के लिए कुर्बानी दे सकते हैं, तो सरफराज जी के लिए उनके छोटे भाई कुर्बानी नहीं दे सकते. जबकि हमारी पार्टी ने उनको भी जीता कर विधायक बनाया है. दरअसल जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय तस्लीमउद्दीन के दोनों बेटे चुनाव मैदान में आमने सामने हैं.

बता दें कि 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें 2 करोड़ 35 लाख वोटर्स 1204 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details