अररिया:जिले में गांजा तस्करी के मामले काफी बढ़ रहे हैं. फारबिसगंज शहर के मेला रोड काली मंदिर के पास बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने एक घर से लाखों रुपये नकदी और गांजा बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को भी हिरासत में लिया गया. जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद फारबिसगंज थाना के हवाले कर दिया गया.
अररिया: SSB जवानों ने लाखों नकदी और गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन के डुब्बा टोला कमल के जवानों ने लाखों रुपये नकदी और गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने उसे फारबिसगंज थाना को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि बथनाहा एसएसबी की ओर से यह कार्रवाई की गई है. एसएसबी की ओर से जब्ती सूची भी तैयार कर दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए तस्कर का नाम रमण कुमार दास है. ये फारबिसगंज मटियारी वार्ड नंबर-7 का निवासी है.
भारतीय और नेपाली करेंसी बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपनी नानी के घर मेला रोड वार्ड नंबर-7 में रहता था. उसके पास से एक किलो सात सौ ग्राम गांजा और दो लाख अठहत्तर हजार चार सौ पचास रुपये भारतीय करेंसी और 1700 रुपियां नेपाली करेंसी के साथ एक मोबाइल बरामद किया गया है.