बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSB जवानों की साइकिल रैली पहुंची अररिया, कैम्प में हुआ भव्य स्वागत - अररिया न्यूज़

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली साइकिल रैली अररिया पहुंची. भूटान बॉर्डर से निकली रैली का अररिया पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Cycle Rally In Araria
Cycle Rally In Araria

By

Published : Sep 20, 2021, 7:13 PM IST

अररिया:भूटान बॉर्डर के जयगांव से निकली साइकिल रैली (Cycle Rally In Araria) 2400 किलोमीटर की दूरी तय कर गुजरात पहुंचेगी. इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा. सोमवार को जवानों की एक साइकिल रैली अररिया के एसएसबी 52वीं बटालियन कैम्प (SSB Camp Araria) पहुंची, जहां जवानों का भव्य स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत असम से बगहा पहुंची SSB जवानों की साइकिल रैली

रैली की अगुवाई कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली का आयोजन सिलीगुड़ी फ्रंटियर के द्वारा किया गया है. भूटान बॉडर के जयगांव से रेली की शुरूआत की गई थी. 2400 किलोमीटर की दूरी तय कर ये साइकिल रैली गुजरात पहुंचेगी. जहां 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा.

देखें वीडियो

"साइकिल रैली का शुभारंभ भारत भूटान बॉर्डर में जयगांव से 17 सितंबर 2021 को हुआ था. बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश होते हुए ये रैली गुजरात जाएगी."- ब्रजेश कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट, 52 वीं बटालियन

अररिया 52 वीं बटालियन के सहायक सेना नायक ब्रजेश कुमार ने बताया कि ये साइकिल रैली 17 सितंबर को जयगांव भूटान से निकली है. रैली बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश होते हुए 26 अक्टूबर को गुजरात पहुंचेगी. इस रैली का उद्देश्य भारत के अन्य राज्यों की संस्कृति भाषा को देखना भी है, ताकि लोगों के साथ जवानों को भी संस्कृति की जानकारी मिल पाए. गुजरात में होने वाले एकता दिवस में ये जवान शामिल होंगे.

"सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साइकिल रैली को आयोजन किया गया है. गुजरात में कार्यक्रम में हम सभी भाग लेंगे."- सुजीत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट

बता दें कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती है. सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था. यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-दरभंगा: 'अमृत महोत्सव' के तहत SSB की साइकिल रैली दिल्ली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें-आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन, ITBP के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details