अररिया:जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत बेला के वार्ड संख्या-5 से देर शाम तीन संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इस मामले की पुष्टि करते हुए बसमतिया ओपीध्यक्ष परितोष कुमार दास ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ लोग बंगलादेश से पश्चिम बंगाल से पूर्णिया होते हुए नेपाल जाने की फिराक में हैं.
अररिया: 3 बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार, अवैध तरीके से नेपाल में प्रवेश की कोशिश - एसएसबी 56वीं वाहिनी बसमतिया
नरपतगंज प्रखंड के बसमतिया ओपी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की देर शाम एसएसबी 56वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों से तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों बांग्लादेशियों को बसमतिया ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
3 बांग्लादेशी गिरफ्तार
वहीं, सूचना मिलते ही एसएसबी 56वीं वाहिनी बसमतिया बीओपी के इंस्पेक्टर और जवानों के सहयोग से पुलिस ने शाम को कार्रवाई करते हुए बेला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-5 से 3 लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों बांग्लादेशी नागरिक बताये जा रहे हैं. पुलिस की ओर से जब उनसे कागजात की मांग की गई तो उनके पास कोई कागजात नहीं मिला. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर बसमतिया ओपी लाया गया. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दिलवर पिता अब्दुल समीर, आलमीन पिता खालिस मियां बताया है. यह दोनों सादीपुर थाना जगन्नाथपुर जिला सुनामगंज सिलेट बांग्लादेश के निवासी हैं. जबकि तीसरा भी मसलुद्दीन पिता-मनिरुद्दीन वाजितपुर थाना ढांका बांग्लादेश का ही निवासी है. तीनों के खिलाफ बसमतिया ओपी कांड सं 374/20 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है. जिसकी जानकारी बसमतिया परितोष दास ने दी है.