बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सीमावर्ती इलाके में संदिग्ध छिपे होने की सूचना, बॉर्डर के आसपास SSB को किया गया अलर्ट - Jaish-e-Mohammed

जिले के जोगबनी के टिकुलिया बस्ती में बॉर्डर के बाउंडरी वॉल को तोड़ दिया गया है. हालांकि बाद में कटीले तार से बांधा गया था लेकिन उसे भी तस्कारों ने काटकर हटा दिया. बॉर्डर इलाके में एसएसबी जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं. सभी जगहों पर जांच की जा रही है.

एसएसबी अलर्ट

By

Published : Sep 17, 2019, 1:23 PM IST

अररिया:भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके में कुछ संदिग्ध के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद बॉर्डर के आसपास एसएसबी जवानों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. कश्मीर में 370 हटाए जाने के बाद लगातार ऐसी सूचनाएं आ रही है कि 12 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकियों ने बॉर्डर इलाके में शरण ले रखा है जो पाकिस्तानी सेना के वेष में हैं. इनके ताल्लुक आईएसआई और जैश-ए-मोहम्मद से होने का शक है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सूचना मिली है कि भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में कई संदिग्ध बॉर्डर के आस पास इलाकों में छुपे हैं, जो भारत में घुसने की फिराक में हैं. बताया जाता है कि जबसे कश्मीर में धारा 370 हटाया गया है, पाकिस्तान के आतंकी संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसीलिए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई पाकिस्तानी वेष में भारत में घुस किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

जोगबनी के टिकुलिया बस्ती में संदिग्ध के छिपे होने की सूचना

बॉर्डर इलाके में एसएसबी के जवान मुस्तैद
ईटीवी भारत के संवाददाता ने भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों का जायजा लिया. जिले के जोगबनी के टिकुलिया बस्ती में बॉर्डर के बाउंडरी वॉल को तोड़ दिया गया है. हालांकि बाद में कटीले तार से बांध दिया गया था. उसे भी तस्कारों ने काटकर हटा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग गलत धंधे में शामिल हैं उन्होंने यह कारनामा किया है. हालांकि बॉर्डर इलाके में एसएसबी के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. सभी जगहों पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details