बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के चुनावी सभा में सपा नेता ने काला झंडा दिखाया, हुआ गिरफ्तार

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को काले झंडे दिखाए गए हैं. 10 अप्रैल को तेजस्वी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए अररिया के नरपतगंज विधानसभा में पहुंचे थे

tejaswi yadav

By

Published : Apr 11, 2019, 8:23 AM IST

अररियाः लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव का विरोध किया गया. वो लोकसभा में राजद उम्मीदवार सरफराज आलम के पक्ष में वोट मांगने आए थे. जहां सभा के दौरान सपा नेता ने उन्हें काला झंडा दिखाया

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को काले झंडे दिखाए गए हैं. 10 अप्रैल को तेजस्वी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए अररिया के नरपतगंज विधानसभा में पहुंचे थे, यहां उन्हें काला झंडा दिखाया गया. ये सभा हाई स्कूल में चल रही थी. इस सभा में लाल टोपी पहनकर पहुंचे एक युवक ने राजद प्रत्याशी सरफराज आलम और तेजस्वी यादव को काला झंडा दिखाया.

बयान देते तेजस्वी यादव और हिरासत में युवक

पुलिस हिरासत में शख्स
पुलिस ने झंडा दिखाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया. पकड़ा गए युवक का नाम जितेंद्र यादव बताया गया है. वहीं, तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे पिता से मिलने नहीं दिया गया. वो बीमार चल रहे हैं. नियमों का हवाला दे कर मुझे रोका गया. इस मौके पर तेजस्वी की सुरक्षा में लगे एक होमगार्ड के जवान ने लालू यादव ज़िन्दाबाद के नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details