बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: SP ने कुर्साकांटा थाने का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - अररिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार

एसपी हृदय कांत ने थानाध्यक्ष को कहा कि गश्ती का संचालन जरूर करें, क्योंकि गश्ती के दौरान ही हर गली-मोहल्ले में जाकर स्थिति का जायजा लिया जा सकता है.

Araria
SP ने कुर्साकांटा थाने का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 17, 2021, 5:20 PM IST

अररिया: बढ़ते अपराध और कांडों के निष्पादन को लेकर अररिया एसपी हृदय कांत अब थानों में जाकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को अररिया अनुमंडल के कुर्साकांटा थाने का एसपी ने निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का निष्पादन करने और अपराध पर नियंत्रण करने का सख्त निर्देश भी दिया.

चौक-चौराहों पर तैनात किए जाएं पुलिस कर्मी
इस दौरान एसपी ने बताया कि कांडों के निष्पादन के साथ क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने को लेकर गस्ती को बढ़ाएं. साथ ही थाना क्षेत्र के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की नियुक्ति करें, ताकि अपराधियों में इस बात का खौफ हो के पुलिस मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटी है.

यह भी पढ़े:विवेकानंद के स्वप्नरूपी भारत के निर्माण में जुटे हैं प्रधानमंत्री मोदी -भाजयूमो

एसपी ने दिए गश्ती बढ़ाने के आदेश
एसपी हृदय कांत ने थानाध्यक्ष को कहा कि गश्ती का संचालन जरूर करें, क्योंकि गश्ती के दौरान ही हर गलीृ-मोहल्ले में जाकर स्थिति का जायजा लिया जा सकता है. इस मौके पर अररिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details