अररिया: सोमवार को फारबिसगंज रजिस्ट्री ऑफिस के समीप डीलर की हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना पुलिसको दी गई. मंगलवार को अररिया एसपी हृदय कांत ने इस पूरी घटना की जानकारी ली. और घटनास्थल का मुआयना भी किया.
'सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी एक मोटरसाइकिल पर आए थे. मृतक ने दो शादी की थी. जिसमें बताया जा रहा है कि पहली पत्नी के पुत्र से जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या में पुत्र की संलिप्तता हो सकती है. इसे भी खंगाला जा रहा है.'-हृदय कांत, अररिया एसपी