बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria Crime News: पिता को पुत्र ने सीने में मारी गोली, हत्यारा बेटा गिरफ्तार - पिता की गोली मारकर हत्या

बिहार के अररिया में घरेलू विवाद में पुत्र ने अपने पिता को सीने में गोली मार दी है. गोली लगने से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में घरेलू विवाद में हत्या
अररिया में घरेलू विवाद में हत्या

By

Published : May 22, 2023, 12:35 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. एक पुराने घरेलू विवाद को लेकर पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर पूरे बसमतिया क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुआ है. घटना अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे बसमतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला तीनखंभा वार्ड संख्या एक की हैय जानकारी देते हुए मृतक अबूजर आलम के पुत्र मोहम्मद इसहाक ने बताया कि परिवार में घरेलू विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इस पुराने विवाद को लेकर भाई-भाई में अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

पढ़ें-नवादा में कलयुगी बेटे ने पिता के सीने में मारी गोली, सौतेली मां ने बतायी घटना की पूरी कहानी

पिता को मारी तीन गोली:एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि मोहम्मद सिराज ने तलवार से दूसरे भाई पर वार कर दिया. इसी झगड़े को सुलझाने के लिए पिता अबुजर आलम छुड़ाने गए तो सिराज ने कमर से पिस्टल निकाल कर पिता के सीने में दनादन तीन गोली दाग दी. गोली लगते ही पिता तत्काल जमीन पर गिर गया. उसे देखने के लिए दूसरा भाई झुका ही था कि कि युवक ने उस पर भी गोली चला दी. गोली दूसरे भाई के पैर में लगी जिससे वो जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मोहम्मद सिराज को पकड़ कर उससे हथियार छीन लिया. साथ ही किसी ने मौके से बसमतिया ओपी को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. छीने गए हथियार को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया और तत्काल घटना की जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

"परिवार में घरेलू विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इस पुराने विवाद को लेकर भाई-भाई में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि मोहम्मद सिराज ने तलवार से मेरे पर वार कर दिया. इसी झगड़े को सुलझाने के लिए पिता अबुजर आलम छुड़ाने गए तो सिराज ने कमर से पिस्टल निकाल कर पिता के सीने में दनादन तीन गोली दाग दी."-मोहम्मद इसहाक, मृतक का बेटा

हत्यारा बेटा गिरफ्तार: बसमतिया ओपी अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सिराज को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. किस प्रस्थिति में उसने घटना को अंजाम दिया है. घटना किस बात को लेकर हुई है, इसमें उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है सभी सवाल पूछे जा रहे हैं. आरोपी सिराज से पूछताछ की जा रही है कि उसने ये हथियार कहां से लिया है ताकि उस की भी गिरफ्तारी की जा सके. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस के सुपुर्द किया है. जिसकी जांच के लिए एफएसएल को भेजा जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विशेष जानकारी मिल पाएगी.

"आरोपी मोहम्मद सिराज को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस के सुपुर्द किया है. जिसकी जांच के लिए एफएसएल को भेजा जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विशेष जानकारी मिल पाएगी."-शिवपूजन कुमार,ओपी अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details