बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में अवैध संबंध का मां ने किया विरोध, नशे की हालत में बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या - बेटे ने मां की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

अररिया में अवैध संबंध का विरोध करने पर कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को पकड़कर पेड़ से बांध दिया. जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

अररिया में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
अररिया में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या

By

Published : Mar 21, 2022, 10:53 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया जिले में कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर दी (Kalyugi Son killed Mother). रानीगंज प्रखंड के बौसी थाना क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत के कोआबाड़ी बिहार टोला में अवैध संबंध का विरोध करने पर कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी. मृतका की पहचान पहुंसरा पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी बढकी देवी (55 वर्षीय) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर हत्याकांड का पर्दाफाश, भैसूर के साथ मिलकर की पति की हत्या

अवैध संबंध का विरोध करने पर मां की हत्या:स्थानीय लोगों के अनुसार मंजू हेम्ब्रम शराब के नशे में रहता था. उसका अवैध संबंध किसी महिला के साथ था. जिसका विरोध उसकी मां किया करती थी. घटना के दौरान भी मंजू शराब के नशे में था. इसी क्रम में उसे उसकी मां से विवाद हो गया. विवाद के दौरान ही पुत्र ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में उसकी मां बुरी तरह से घायल हो गई. जब तक उसे कही इलाज के लिए ले जाया जाता, तबतक उसकी मौत हो गई.

आरोपी बेटे को पुलिस ने भेजा जेल: बौसी पुलिस को चौकीदार के माध्यम से घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही बौसी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए उनके परिजन को सौंप दिया. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्यारा बेटा मंजू हेम्ब्रम को एक पेड़ से बांध दिया था. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बहु ने देवर के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी:घटना के बाद मृतिका के बहु फुलमनी देवी के बयान पर बौसी थाना में मामला दर्ज किया गया है. मृतिका के बहु फुलमनी देवी ने पुलिस को अपने फर्द बयान में बताया है कि उसके देवर मंजू हेम्ब्रम और सास बढकी देवी में घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान मंजू ने कुल्हाड़ी से उसके सास के माथे पर हमला कर दिया. हमला के दौरान उसकी सास ने अपने बचाव के लिए हाथ ऊपर उठाया. जिससे कुल्हाड़ी के वॉर से हाथ पर गहरे जख्म हो गया. इसके बाद देवर ने कुल्हाड़ी से मारकर उसकी सास की हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस:बौसी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किया गया है. मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details