बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सरकारी दवा के कार्टून में मिला जहरीला सांप, उठे कई सवाल - Poisonous snake in medicine cartoons

अररिया में कोरोना महामारी से निपटने के लिए लाई गईं सरकारी दवा के कार्टून में जहरीला सांप मिलने से हड़कंप मच गया. दवा के कार्टून में आखिर जहरीला सांप कैसे पहुंचा, इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल के अंदर कमरे में सांप की मौजूदगी से स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल है.

अररिया
अररिया

By

Published : May 22, 2021, 4:46 PM IST

अररिया: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से त्रस्त है. जिले के फारबिसगंज अनुमण्डलीय अस्पताल के मेडिसिन स्टोर रूम में सांप के मिलने से हड़कंप मच गया. स्टोर रूम में रखे विटामिन की दवा वाले कार्टून में एक सांप बैठा था. महामारी से बचने के लिए बिहार में आपूर्ति की गई सरकारी दवा के कार्टून में जहरीला सांप मिलने से सरकारी व्यवस्था पर भी सवाल उठना लाजमी हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से 96 डॉक्टरों की मौत, IMA बिहार ने जांच कमेटी का किया गठन

दवा कार्टून में जहरीला सांप
दरअसल, अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में बने स्टोर रूम में जयप्रकाश नामक स्वास्थ्यकर्मी दवा निकालने के लिए गया तो देखा कि कार्टून में जहरीला सांप बोतल से लिपटा हुआ है. जिसे देख वह भयभीत हो गया और भागकर बाहर निकलकर मौजूद कर्मियों को जानकारी दी, जिसके बाद लाठी डंडे के सहारे सांप को कार्टून से बाहर निकालकर खुले मैदान में बाहर छोड़ दिया गया.

दवा कार्टून में जहरीला सांप

सांप मिलने से उठे कई सवाल
दवा के कार्टून में आखिर जहरीला सांप कैसे पहुंचा, इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. कहीं, सांप कार्टून में पहले से ही पैक तो नहीं था. अस्पताल में आखिरकार विषधर सांप कैसे पहुंचा, जबकि सैकड़ों की संख्या में मरीज और स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य कर्मियों की मौजूदगी 24 घंटे रहती है.

ये भी पढ़ें-प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ का कोरोना से निधन, रूबन हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल
अस्पताल के अंदर कमरे में सांप की मौजूदगी से स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल है. इस सम्बंध में अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रेशमा अली ने मेडिसिन स्टोर रूम के दवा कार्टून में सांप मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि सांप को बिना नुकसान पहुंचाए बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने पहले से दवा के कार्टन में सांप की मौजूदगी को सिरे से खारिज किया और कहा कि अस्पताल के पीछे झाड़ी और खुला मैदान होने के कारण सांप अस्पताल में प्रवेश कर गया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details