बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांप ने युवक को डसा, तो युवक ने भी किया प्रहार- दांत से काट उतारा मौत के घाट - Snake bites

अररिया के सदर अस्पताल में चल रही सुगबुगाहट धीरे-धीरे चर्चा का विषय बन गई. दरअसल, यहां सर्पदंश से पीड़ित एक युवक के परिजनों ने इलाज के बाद जो वाकया सुनाया, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया.

अररिया से महबूब आलम की रिपोर्ट
अररिया से महबूब आलम की रिपोर्ट

By

Published : Feb 8, 2020, 8:06 PM IST

अररिया: सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे सर्पदंश से पीड़ित युवक से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला पूरे परिसर में चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल, पीड़ित युवक के मुताबिक जिस सांप ने उसे डंसा था, उसी सांप को युवक ने अपनी दांतों से काटकर मार डाला. इसके बाद वो खुद बेहोश हो गया.

परिजनों की मानें तो खेत में काम करते समय कोबरा सांप युवक के पैर में डस लिया. इसके बाद युवक ने आनन-फानन में सांप को दांत से काटकर मार डाला और फिर बेहोश हो गया. खेत में काम कर रहे अन्य युवकों के सहयोग से उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर युवक को खतरे से बाहर बताया है. घटना सिकटी प्रखंड के भोकन्त्री वार्ड संख्या चार की है.

अररिया से महबूब आलम की रिपोर्ट

युवक का नाम मोहम्मद अफजल, उम्र 24 साल बताई जा रही है.युवक की स्थिति में सुधार होते देख उसके साथ आए लोगों ने जो वाकया सुनाया उसे सुन वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए. पूरे दिन सदर अस्पताल में इस खबर की चर्चा होती रही.

परिजनों के साथ बैठा पीड़ित युवक (ब्लू चेकदार शर्ट में)
  • यूं तो सांप को देखने या नाम सुनने से लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं, सर्पदंश से मौत की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन इस मामले में सांप ज्यादा जहरीला नहीं था. वहीं, युवक ने सांप के काटने के बाद उसे काट खाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details