अररिया: जिले के रानीगंज प्रखंड के बीडीओ का करीब छह माह पहले घूस लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. अब इस मामले में जिले के डीएम ने फिर से जांच के लिए एडीएम और डीसीएलआर टीम बनाकर जांच के आदेश दिए हैं.
अलग-अलग बयान दे रहे हैं बीडीओ
इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज ने कई जगहों पर जांच की शिकायत की थी. जिसके बाद जिले के डीएम ने मामले की जांच डीडीसी को सौंपा था. बताया जा रहा है कि अपने जांच रिपोर्ट में डीडीसी ने बताया कि बीडीओ अलग-अलग बयान दे रहे हैं. जिससे वह किसी नतीजा पर नहीं पहुंच पाए.
दोनों पक्षों को डीएम ने बुलाया था
वहीं, डीडीसी के जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम बैधनाथ यादव ने आरटीआई कार्यकर्ता और बीडीओ को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था. इधर, शिकायतकर्ता ने आरोप के समर्थन में एक सीडी और लिखित बयान दिया. जबकि, बीडीओ राजाराम पंडित ने लिखित तौर पर अपनी बात सामने रखी. जिसके बाद डीएम ने मामले की अगली सुनवाई 2 सितंबर को रखी.
अररिया घूस मामले में फिर से जांच के आदेश नहीं हो रही कोई कार्रवाई- RTI कार्यकर्ता
वहीं, इस मामले पर शिकायत करने वाले ने बताया कि मामले के छह माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कई बार साक्ष्य को अधिकारियों के सामने रखा जा चुका है. विभाग के लोग बीडीओ को बचाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार हमारे घर की रेकी की गई. हमें जान का खतरा है. इसलिए इस मामले में हमें जल्द से जल्द न्याय चाहिए. इधर, जांच टीम का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है.