अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले में लूट, डकैती की योजना बनाते 6 अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार (Six Criminal Arrest) करने में कामयाबी हासिल की है. एसपी हृदय कांत ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बथनाहा ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी कर ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें : Araria Crime News: नशे के कारोबारी ने मुखिया को घोंपा चाकू
एसपी ने बताया कि रविवार की शाम को बथनाहा के बीरपुर चौक स्थित नास्ते की दुकान के सामने से हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने घर दबोचा. इनमें नरपतगंज मधुरा दक्षिण निवासी मो.शाहिद, साहेबगंज वार्ड नंबर आठ मो.आजम तथा जोगबनी अमौना वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज यादव को पकड़ा है. वहीं बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने रात भर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. जिसमें सुमित सोनी को स्वस्तिक नगर जोगबनी बस स्टैंडसे, लालबहादुर स्वर्णकार को मधुरा उत्तर वार्ड नंबर-9 नरपतगंज, मो. फिरोज को चकरदाहा वार्ड नंबर-7 से गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन इसकी भनक पुलिस को पहले ही लग गई. जिसके बाद बथनाहा, जोगबनी तथा नरपतगंज थाना के पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया तथा सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी हृदय कांत ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बथनाहा बीरपुर चौक के आसपास सादे लिबास में कई जवानों को तैनात कर रखा था तथा पहले से ही घात लगाए बैठे पुलिस ने ज्योंही मनोज यादव, शाहिद और आजम को देखा तो उसे पकड़ने में तनिक भी देरी नहीं की और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
एसपी हृदय कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 पिस्टल, 8 मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और एक बाइक भी जब्त किया गया है. इस छापेमारी अभियान में जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब आलम, बथनाहा ओपी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पाण्डे, जोगबनी थाना के चिरंजीवी पाण्डे तथा तीनों थाना के रिजर्व शस्त्र बल शामिल थे.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मनोज यादव के विरुद्ध जोगबनी थाना में 2018 के जनवरी माह में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. अपराधी सुमित सोनी के विरुद्ध इसी वर्ष जून महीने में जोगबनी थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज है. अपराधी मो.आज़म के विरुद्ध नरपतगंज थाना में 2020 के सितंबर महीने में 420 के साथ अन्य धारा के तहत मामला दर्ज है. अपराधी मो.फिरोज आलम के विरुद्ध 2003 में ट्रेन डकैती कांड दर्ज हुआ था जिसमें वो जेल भी जा चुका है.
ये भी पढ़ें :अररिया: महिला का अधजला शव बरामद, पति और सास हिरासत में