बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे - six children died after being burnt by fire

अररिया
अररिया

By

Published : Mar 30, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 4:23 PM IST

14:31 March 30

कबैया गांव में पसरा मातम

बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा

अररिया: बिहार के अररिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. गेहूं को आग पर पकाकर ओढ़ा बनाते समय उड़ी चिंगारी से एक घर में लगी आग में भाई-बहन समेत 6 बच्चे जिंदा जल गए. हादसे में 5 साल के अशरफ, ढाई साल की गुलनाज, 4 साल के दिलबर, 3 साल के तबरेज, 4 साल के अली हसन और ढाई साल की हुस्नारा की मौत हो गई.  

ये भी पढ़ें-बिहार में खेली गयी खून की होली, 7 लोगों की हत्या

6 मासूम बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पलासी प्रखंड के कबैया गांव में भाई-बहन समेत 6 बच्चे फूस के बने घर में लोगों से छिपकर गेहूं को आग पर पकाकर ओढ़ा बना रहे थे. इसी दौरान उड़ी चिंगारी से घर में आग लग गई और बच्चों को घर से निकलने का मौका तक नहीं मिल सका. जब तक बच्चों का शोर सुनकर लोग पहुंचते तब तक वे सभी आग में जिंदा जल गए. घटना में किसी भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

ये भी पढ़ें-बेऊर जेल में बंद कैदी के पास से मैगजीन बरामद, पहुंचाने वाला होमगार्ड का जवान हुआ सस्पेंड

गांव में पसरा मातम
हालांकि प्रशासन ने इसमें मुस्तैदी दिखाते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि प्रावधान के अनुसार इन्हें मुआवजा भी मिलेगा. फिलहाल कबीर अंत्येष्टि के तहत इन्हें मुआवजा दिया जा रहा है और बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. इधर गांव में परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details