अररिया: रक्षाबंधन के मौके पर अररिया स्थित एसएसबी कैंप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली छात्राओं के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनों ने जवानों को रक्षा सूत्र बांधा और उनकी लंबी उम्र की कामना की.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनों ने SSB जवानों को बांधी राखी, की लंबी उम्र की कामना - स्वतंत्रता दिवस की धूम
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहन उर्मिला ने बताया कि हम लोग चाहते हैं कि किसी भी भाई की कलाई आज के दिन सूनी ना रहे. सभी के हाथों में रक्षा सूत्र बांधा जाए. हमारी संस्था का यही उद्देश्य है कि इस धरती पर रहने वाले सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें.
आज दोहरी खुशी का दिन
52वीं बटालियन के कमांडेंट वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आज दोहरी खुशी का दिन है. एक ओर जहां 73वां स्वतंत्रता दिवस पूरा देश मना रहा है. वहीं, भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन भी आज ही है. स्कूली बच्चों और दीदीयों के आने से ऐसा नहीं लग रहा कि हम लोग घर से दूर हैं.
जवानों को बांधी गई राखी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहन उर्मिला ने बताया कि हम लोग चाहते हैं कि किसी भी भाई की कलाई आज के दिन सूनी ना रहे. सभी के हाथों में रक्षा सूत्र बांधा जाए. हमारी संस्था का यही उद्देश्य है कि इस धरती पर रहने वाले सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें. उन्होंने कहा कि कोई भी जवान अपने आप को अकेला महसूस न करे, हम सभी आपके साथ हैं.