अररिया:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी (Bihar Intermediate Exam Result 2022) कर दिया गया है. एक बार फिर से अररिया के छात्र ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया है. जोकीहाट प्रखंड के एक किसान का बेटा इंटरमीडिएट कला संकाय में पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम ऊंचा किया है. साथ ही अपने परिवार वालों का मान बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Inter Result: 80 फीसदी छात्र हुए सफल, गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया ने किया टॉप
कला संकाय में बिहार भर में लाया पांचवा स्थान: जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत बरदाबट्टा गांव के किसान अब्दुल कबीर का बेटा शराफत ने इंटर कला में 466 अंक (93.2%) लाकर पूरे बिहार में पांचवा स्थान लाया है. इधर बुधवार को रिजल्ट आने के साथ ही शराफत के घर में होली जैसा माहौल हो गया. शराफत के साथियों ने उसके साथ खूब होली खेली और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. शराफत अररिया कॉलेज का छात्र है. यहां बता दें कि शराफत ने मैट्रिक परीक्षा में भी 382 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
बिहार बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 के नतीजे 25 मार्च को और बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम 26 मार्च 2021 को घोषित किए गए थे. इस बार 12वीं के परिणाम 16 मार्च 2022 को जारी किए गए हैं. इस तरह से बोर्ड ने लगातार चौथी बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना लिया है.