अररिया: बिहार के अररिया में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैनने फारबिसगंज स्थित निर्माणधीन फैक्ट्री का दौरा (Shahnawaz Hussain Visits Under Construction Factory in Araria) किया. फारबिसगंज के बियाडा स्थित मक्का पर आधारित स्टार्च फैक्ट्री के अर्धनिर्मित स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस फैक्ट्री की शुरुआत होगी. इस फैक्ट्री का संचालन श्रीऑरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. उद्योग मंत्री ने बताया कि दो फेज में बनने वाले मक्का आधारित फैक्ट्री के पहले चरण का 25 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर उद्घाटन किया जाना तय हुआ है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर BJP प्रदेश कार्यालय में बांटे गए वस्त्र, फलदार वृक्ष और मिठाई
'फैक्ट्री के पहले चरण का 25 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर उद्घाटन किया जाना तय हुआ है. इस फैक्ट्री के शुरू होने से अररिया के किसानों को काफी लाभ मिलेगा. ये इस इलाके के लिए एक वरदान के रूप में होगा.'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री