बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में कोरोना का एक भी केस नहीं, सभी रिपोर्ट नेगेटिव, सख्ती से हो रहा लॉकडाउन का पालन - corona in araria

जिले में कोरोना वायरस के 116 संदिग्धों की जांच हुई जिसमें 77 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. वहीं, शेष लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए सड़कों पर वाहन चालकों से जिला प्रशासन ने 22 लाख से अधिक जुर्माना वसूला है.

katihar
प्रशांत कुमार, अररिया डीएम

By

Published : Apr 12, 2020, 5:37 PM IST

अररिया: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. वहीं, जिले में लॉक डाउन का जिला प्रशासन सख्ती से पालन करवा रही है. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने लॉक डाउन में जिला प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बार में जानकारी साक्षा की है. डीएम ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना वायरस पॉजिटीव का एक भी केस सामने नहीं आया है.

संदिग्ध लोगों के बारे में अभी तक जिले में कोई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. डीएम ने बताया कि अब तक 116 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें 77 लोगों के रिपोर्ट आ गए हैं. सभी का रिपोर्ट नेगेटिव है, शेष लोगों का रिपोर्ट आना बाकी हैं. डीएम के मुताबिक दूसरे राज्यों में रह रहे मजदूरों का नाम आपदा पोर्टल में रजिस्टर किया गया है. जिसकी संख्या 14,838 है ,उनमें 12317 लोगों की स्वीकृत भी कर ली गई है. वहीं, जिले के अलग-अलग जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें अभी 811 लोग रहे हैं. उनके खाने-पीने का सारा प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

कालाबाजारी के खिलाफ जारी है कार्रवाई
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई करते हुए 40 हजार का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, राशन कार्ड में पिछली बार नाम छूटने वाले लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. इसमें 2,900 लोगों की स्वीकृति दी गई है. वहीं, जन वितरण प्रणाली की दुकानों में जल्द ही अनाज पहुंच जाएगा और लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

वाहनों से वसूले गए 42 लाख
लॉक डाउन में बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. सड़कों पर अनावश्यक घूमने वाले वाहनों पर 2,054 वाहनों को चिन्हित कर 22 लाख 42 हजार नौ सौ रुपए वसूले गए हैं. अररिया जिले के लिए अच्छी बात यह है कि अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. वहीं, लोग सख्ती से लॉक डाउन का पालन भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details